Shivpuri news - सौर ऊर्जा प्लांट से केबिल चोरी करते पकड़ा चोर, दो भागे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के भैसाना सौर ऊर्जा प्लांट पर तीन चोरों ने मिलकर वहां से 300 मीटर फोर एमएम का वायर चोरी कर लिया और वहां से भागने लगे। जिनका वहां मौजूद गार्ड और सुपरवाइजर ने पीछा किया और एक चोर को पकड़ लिया।

जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से भाग गए। पकड़े गए चोर को प्लांट के कर्मचारियों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जहां पुलिस ने तीन चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

फरियादी अरविंद पुत्र तेज सिंह गौड़ निवासी चंद्रा कॉलोनी शिवपुरी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि भैसाना सौर ऊर्जा प्लांट पर गार्ड उदय जाटव व SISS सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर गोपाल धाकड़ कार्यरत थे। बीती रात्रि करीब 1 बजे वह दोनों ब्लॉक एक में ड्यूटी कर रहे थे।

तभी तीन व्यक्ति प्लांट के अंदर आए और उन्होंने वहां रखा 20 हजार रुपए कीमत का वायर चोरी कर लिया। जिन पर सुपरवाईजर गोपाल धाकड़ और गार्ड उदय जाटव की निगाह पड़ गई और उन्होंने टॉर्च लगाकर उन्हें देखा और टोका तो तीनों चोर भागने  लगा।

जिनका उन्होंने पीछा किया। जिसमें एक चोर उनकी पकड़ में आ गया। जबकि दो चोर वायर लेकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए चोर से उन्होंने पूछताछ की तो चोर ने अपना नाम बनवारी जाटव निवासी कुंवरपुर बताया। जबकि भागने वालों के नाम हुआ उर्फ हल्के प्रजापति एवं सुल्तान जाटव निवासी कुंवरपुर बताया। पकड़े गए चोर को उन्होंने पुलिस बुलाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
G-W2F7VGPV5M