घर मे घुसे हथियारबंद बदमाश: मालिक ने किया बदमाशों से संघर्ष, पड़ोसी ही निकला षड्यंत्रकारी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी‎। पोहरी किले के अंदर‎ सोमवार-मंगलवार रात 1.15 बजे‎ 7-8 हथियारबंद मकान में घुस गए।‎ 64 साल की बुजुर्ग महिला को‎ क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर दिया। ‎आहट सुनकर 57 साल का भाई जाग‎ गया और बदमाशों से संघर्ष करने‎ लगा। पहचान लेने की वजह से‎ बदमाश भाग निकले। डकैती की‎ साजिश में पड़ोसी भी शामिल था।‎

फरियादी नवीन प्रकाश उम्र 57 वर्ष पुत्र‎ स्वः द्वारिका माथुर निवासी किले के‎ अंदर पोहरी में रहते हैं। सोमवार रात‎ 1ण्15 बजे चार.पांच हथियारबंद‎ ‎बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने‎ सबसे पहले उनकी बहन मीना माथुर‎ उम्र 64 वर्ष पर हमला कर दिया। चिल्लाने‎ की आवाज सुनकर नींद खुल गई।‎ आवाज लगाने पर जवाब नहीं आया‎ तो देखने गया तो एक बदमाश दिखा।‎

इसके बाद अचानक 3 बदमाशों ने‎ हमला कर दिया। एक बदमाश ने‎ पिस्तौल दिखाईए दूसरे ने बेहोशी की‎ ‎दवा लगा हुआ रुमाल लगाया और‎ तीसरे ने मेरा गला दबा दिया, लेकिन‎ मैंने हिम्मत नहीं हारी और पास रखा‎ डंडा उठाकर बदमाशों पर हमला कर‎ दिया। भागते समय बदमाश पिस्तौल‎ और बेहोशी की दवा छोड़कर भाग‎ गए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई‎ और एक बदमाश को कुछ ही देर बाद‎ धर दबोचा।‎

पड़ोसी आफताब ने मुंबई से इदरीश को‎ बुलाया

मोहल्ले का आफताब खान‎ सरिए लिए था, वीरेंद्र जैन लाठी और‎ बृजमोहन रजक लाठी लिए था। एक‎ काली जैकेट में ठाणे मुंबई का रहने‎ वाला इदरीश मोहम्मद कट्टा लिए खड़ा‎ था जो आफताब के यहां अक्सर आता‎ रहता है। चारों बदमाशों से मैं छूटकर‎ कमरे की तरफ आया तो तीन.चार‎ बदमाश और खड़े थे। बदमाश मकान‎ के अंदर बगीचे की दीवार कूदकर‎ आए थे। बदमाशों के भागने के बाद‎ देखा तो बहन बेहोश पड़ी थी। रात 2‎ बजे उसे पोहरी अस्पताल लाए। चचेरे‎ भाई संजय माथुर जो शिवपुरी में रहते‎ हैं उन्हें कॉल करके बुलवाया।‎

कुत्ते की झूठी शिकायत कर घर से भगवाया था

काटने की झूठी शिकायत करके घर के कुत्ते को भगवाया‎ नवीन प्रकाश का कहना है कि एक माह पहले हमारे कुत्ते को भगवा दिया था। कुत्ते द्वारा‎ काटे जाने की पुलिस थाने में शिकायत की गईं। यदि कुत्ता होता तो बदमाश हमारे घर में‎ सेंध लगाने की कोशिश नहीं कर पाते। मामले में पोहरी थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया का‎ कहना है रात को पुलिस गश्ती पर थी, इसलिए वारदात होने से बच गई।‎
G-W2F7VGPV5M