अति बारिश के कारण शिवपुरी से निकलने वाली ट्रेनों का रूट बदला, पढ़िए कौनसी है रेल- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले तीन दिन से ही रही भारी बारिश के चलते जहां कई रास्तो पर आवागमन प्रभावित हो गया है वही रेल यातायात भी इससे प्रभावित हुआ है। इसी के चलते इंदौर भिंड व इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के रूट बदल दिए गए।

यह बदलाव इसलिए किया गया क्योकि पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के गुना मक्सी रेल खंड पर विजयपुर कुंभराज स्टेशन के मध्य पार्वती नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है। जिसके चलते रेल संरक्षा एंव यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुना मक्सी रेल खंड पर रेल यातायात रोक दिया गया है।

रेल लाइन संरक्षण का कार्य जारी

मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में रेल लाइन के संरक्षण के लिए आवश्यक बचाव कार्य किए जा रहे हैं। रेल यातायात प्रभावित होने के शिवपुरी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए।

इन गाड़ियों को मार्ग किया परिवर्तित

अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनल-झांसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-रुठियाई होकर,गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी होकर

गाडी संख्या 21125 इंदौर-भिंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा होकर

गाडी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा होकर गंतव्य के लिए चलाई जा रही हैं।

24 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना,संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी।

इनका कहना है
पिछले दिनो से हो रही बारिश के चलते गुना के पास रेलवे ट्रैक पर पानी आने की आशंका को देखते हुए कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए है। शिवपुरी से जाने वाली ट्रेन गुना मक्सी न होकर रूठियाई होर निकाली जाएगी
आर एस मीणा,स्टेशन प्रबंधक शिवपुरी।

G-W2F7VGPV5M