Shivpuri News- सरकारी स्कूल पर दबंगों का कब्जा, मकान, धर्मशाला और भैंसों के तबेले मे तब्दील

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा में स्थित सरकारी भवनो पर कब्जा करने का क्रम जारी हैं। पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत ककरई के ग्राम बेहरदा में सरकारी स्कूल की इमारत पर दबंगों द्वारा कब्जा कर खुद का मकान और दुकान बनाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि स्कूल भवन की इमारत पर पिछले कई सालों से कब्जा है। लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं।

मामले की शिकायत कलेक्टर तक को दर्ज करा दी गई है, परंतु अब तक स्कूल को दबंगों के चंगुल से मुक्त नहीं कराया जा सका। गौरतलब है कि बेहरदा में करीब छह साल पहले नवीन स्कूल भवन बनाया गया था। उक्त भवन के निर्माण उपरांत पुरानी इमारत को खाली कर दिया गया था। जिसके बाद स्कूल का संचालन नई इमारत में होने लगा। इसके बाद स्कूल भवन पर कब्जा कर दिया।

कब्जाधारी इतने पर ही नहीं रुके उनके द्वारा अन्य निर्माण कार्य करवा कर वहां दुकान का संचालन भी किया जा रहा है। गांव के लोग स्कूल विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदार और कलेक्टर तक को मामले की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इसकी सूचना एक बार फिर फरियादियों के द्वारा डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल तक बीते मंगलवार को पहुंचाई थी। आश्वासन भी मिला था। इसके बाद आजतक कोई भी कार्रवाई ना हो सकी।

स्कूल भवन को धर्मशाला बना लिया

बैराड़ तहसील के पिपलोदा कटारा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय पर स्कूल के शिक्षक ने ही अपनी मनमर्जी के मुताबिक स्कूल के भवन को धर्मशाला सहित तबेला बना दिया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें स्कूल भवन के कमरे में चूल्हे बने हैं तो पास में ही गाय भैंसों के लिए तबेले तक बना दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इसी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक की जमीन स्कूल भवन के पास में ही हैं।

जिसके चलते शिक्षकों द्वारा स्कूल के भवन में मजदूरों को धर्मशाला समझते हुए रुकवा दिया गया। शिक्षक की करतूत के वीडियो को ग्रामीणों ने जारी किया। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।

मामले में BEO मोतीलाल का कहना है कि ककरई के ग्राम वेहरदा में स्कूल का संचालन नवीन भवन में हो रहा है। पूर्व में जिस भवन में स्कूल संचालन होता था। वह स्कूल भवन अब पंचायत के हवाले है। पुराने सरकारी भवन का इस्तेमाल कैसे करना है, वह पंचायत भवन के हवाले है। साथ ही पिपलोदा कटारा के कुछ फोटो वीडियो उनके संज्ञान में आए थे। वह खुद मौके पर जाकर इस मामले की जांच करेंगे। अगर कोई भी लापरवाही मिली तो वह अवश्य कार्रवाई करेंगे।