शिवपुरी। भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के दिशा.निर्देशानुसार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान 31 अगस्त तक जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूलों में निर्धारित कार्ययोजना अनुसार चलाया जा रहा है।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समस्त पालकों से अपील की है कि 31 अगस्त तक आयोजित डी.पी.टी,टी.डी. अभियान में अपने 5, 10 एवं 16 साल के बच्चों को टीका लगवाकर जानलेवा बीमारी से बचाये। प्रदेश को डिप्थीरिया ;गलघोटू टिटनेस जानलेवा बीमारी से मुक्त करने हेतु उक्त अभियान जिले में चलाया जा रहा है। डीपीटी व टीडी का टीका पूर्ण सुरक्षित, लाभकारी एवं दर्द रहित हैं।