शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 केव्ही खुडा फीडर पर 02 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 केण्व्हीण्खुड़ा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 9 बजे से अपराह्न 03 बजे तक गौतम विहार कॉलोनीए शक्तिपुरम खुड़ा, किजरीधाम कॉलोनी एवं आसपास आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।