Shivpuri News- शिवपुरी की सड़क पर तेंदुआ, आधा सैकड़ा तेंदुआ है माधव नेशनल पार्क में

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग अंतर्गत आने वाली अमोला घाटी के पास मंगलवार की शाम जंगल में घूमता हुआ एक तेंदुआ वहां से निकल रहा था। कोर्ट में काम करने वाले स्टेनो के कैमरे में कैद हो गया।

शिवपुरी निवासी रविन्द्र रजक करैरा कोर्ट में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं।वह अपनी कार से मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वापस करैरा से शिवपुरी जा रहे थे। इसी दौरान अमोला घाटी के पास उनको एक तेंदुआ दिखाई दिया। रविन्द्र ने अपने मोबाइल में तेंदुआ की तस्वीर को कैद कर लिया। यहां बता दे कि माधव नेशनल पार्क मं आधा सैकड़ा से अधिक तेंदुआ हैं।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए