Shivpuri News- स्कूल की मरमम्त के लिए न्यायालय ने दिया PWD के सहायक यंत्री को नोटिस

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछोर में बने शासकीय कन्या उमावि पिछोर में संचालित किया जाता है। इसमें 200 अधिक छात्राएं अध्ययन करती है। विघालय में पेड़ गिरने से बाउन्ड्री वाॅल टूट चुकी थी। विघायल के पास पर्याप्त धन राशि न होने का अभाव में बाउन्ड्री वाॅल का कार्य नहीं कराया जा रहा था।

इसके बावजूद विद्यालय की कोई सुध नहीं ली गई। जिसके संबंध में विद्यालय प्रभारी द्वारा कई बार विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखे गये, इसके उपरांत भी विद्यालय भवन में बारिश का पानी भर रहा है जिससे कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं और दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है।

जब इसको लेकर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की लोकोपयोगी सेवाओं की स्थायी लोक अदालत की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने प्रभारी से जानकारी प्राप्त हुई । शा.कन्या उमावि पिछोर की मरम्मत कराए जाने के लिए इन समस्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष, लोकोपयोगी सेवाओं की स्थायी लोक अदालत,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण.शिवपुरी के द्वारा स्व संज्ञान में लिया और जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी एवं सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग पिछोर को नोटिस जारी किया गया है।
G-W2F7VGPV5M