मान्यता प्राप्त रिश्वतखोर कर्मचारी को बनाया AJK विभाग का जिला संयोजक- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी‎। आदिम जाति कल्याण विभाग‎ शिवपुरी में प्रभारी जिला संयोजक के‎ पद पर नियुक्ति को लेकर शहर के जागरूक एडवोकेट ने सवाल खडे करते हुए विभाग के प्रमुख सचिव को लिखित शिकायत भेजी है। महावीर‎ जैन के तृतीय वर्ग कर्मचारी होने का‎ हवाला देकर द्वितीय वर्ग के समान‎ पदभार सौंपने पर ना सिर्फ आपत्ति‎ उठाई है बल्कि छिंदवाड़ा में 20 हजार‎ रुण् की रिश्वत के साथ पकड़े जाने का‎ भी उल्लेख किया है।‎

एडवोकेट विजय तिवारी ने आदिम‎ जाति कल्याण विभाग के प्रमुख‎ सचिव सहित विभाग आयुक्त व‎ ग्वालियर कमिश्नर को लिखित‎ शिकायत भेजी है। एडवोकेट तिवारी‎ का कहना है कि महावीर प्रसाद जैन‎ मूलत मप्र शासन के जनजातीय‎ कल्याण विभाग में कार्यक्रम निरीक्षक‎ के पद पर पदस्थ हैं। उक्त पद शासन‎ के नियम अनुसार तृतीय श्रेणी संवर्ग‎ का पद है।

तृतीय वर्ग के किसी भी कर्मचारी को द्वितीय अधिकारी एकमात्र शासन द्वारा प्रायोजित किए जा ‎ ‎ सकते हैं। मप्र कोषालय संहिता के‎ भाग 1 के सहायक नियम 125 के ‎ ‎ प्रावधान अनुसार आहरण, संवितरण‎ का अधिकार केवल राजपत्रित‎ अधिकारी को ही होता है जो महावीर‎ जैन उक्त द्वितीय वर्ग अधिकारी की‎ श्रेणी में नहीं आते हैं।

महावीर जैन के‎ खिलाफ लोकायुक्त पुलिस छिंदवाड़ा‎ द्वारा 20 हजार रुण् की रिश्वत लेते रंगे‎ हाथों पकड़े जाने पर अपराध पंजीबद्ध‎ हुआ था। उक्त अपराध में महावीर‎ जैन तत्समय निलंबित कर 28 फरवरी‎ 2022 को पुनः बहाल किया था।‎ उक्त प्रकरण वर्तमान में विशेष‎ न्यायाधीश छिंदवाड़ा के न्यायालय में‎ विचाराधीन है।

वहीं जनजातीय‎ ‎ कल्याण विभाग शासन का अत्यधिक‎ महत्वपूर्ण विभाग है। विभाग के गठन‎ के उद्देश्य समाज के वंचितए शोषित व‎ आखिरी छोर पर खड़े नागरिकों का‎ कल्याण करना है। इतने अधिक‎ महत्वपूर्ण विभाग के जिला संयोजक‎ जैसे महत्वपूर्ण पद पर तृतीय श्रेणी‎ कर्मचारी को जिला संयोजक का‎ पदभार सौंपना अपने आप में‎ आश्चर्यजनक व नियम विरुद्ध है।‎ वकील ने मामले में नियुक्ति निरस्त‎ करने की मांग की है।‎

इनका कहना हैं
अतिरिक्त प्रभार मिला है‎  आदिम जाति कल्याण विभाग‎ शिवपुरी का मुझे सिर्फ अतिरिक्त‎ प्रभार मिला है। आहरण एवं‎ संवितरण के अधिकारी डिप्टी‎ कलेक्टर यादव के पास हैं। .‎
महावीर जैन, प्रभारी जिला‎ संयोजक, आदिम जाति कल्याण‎ विभाग शिवपुरी‎
G-W2F7VGPV5M