संतुलन बिगड़ने से फिसली बाइक, चोर ले गए सिलेंडर व TV - बड़े- Shivpuri News

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघाट गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगडऩे से वह सड़क पर फिसल गई। जिससे बाइक चला रहा 25 वर्षीय शंभु आदिवासी निवासी उपसिल पोहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त युवक अपना काम खत्म करने के बाद अपने घर वापिस जा रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

घर में घुसकर चोर ले गए सिलेंडर व टीव्ही

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला भारती पत्नी दीवान सिंह जाटव के घर में चोर घुस गए और चोर वहां से दो गैस सिलेंडर, एक टीव्ही और घर का अन्य सामान चुरा ले गए। घटना के समय पीड़िता अपने मायके बांसखेड़ा गई हुई थी और जब वह वापिस लौटी तो उसे घर का ताला टूटा मिला। जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां से सामान गायब था। जिसकी शिकायत करने वह थाने पहुंची। जहां पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए