कांग्रेस में दो फाड़: जिलाध्यक्ष का आरोप, वरिष्ठ कांग्रेसियों को दरकिनार कर नए लोगों को दिए जा रहे है टिकट- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा ज्वाइन की है तब से शिवपुरी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ सा हो गया है। ऐसा कोई बड़ा चेहरा कांग्रेस के पास नहीं बचा जो कांग्रेस की डूबती नैया को थाम सके। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा को आज उन्हीं की पार्टी में पिछडा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है।

आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरवन लाल धाकड़ ने एक प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा पर नगरीय निकाय के चुनाव में टिकिट बांटने को लेकर आरोप लगाए हैं। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरवन लाल धाकड़ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि शिवपुरी में नगरीय निकाय के चुनाव होने है। इस चुनाव में कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ जनों को टिकिट न देते हुए ऐसे लोगों को टिकिट दे रही है जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस का हाथ थामा है।

सरवन लाल धाकड़ ने जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा 80 साल के हो चुके है इस उम्र में भी वह पुराने कार्यकर्ता जो 25 से 30 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं उन लोगों को वह किनारा कर हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले नए लोगों को नगरपालिका के टिकिट बांट रहे हैं हाल ही में पार्षद प्रत्याशी के टिकट बांटने की सूची भोपाल पहुंचाई जिसमें लगभग सभी नए नामों का चयन किया।

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सरवन लाल धाकड़ ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 27% आरक्षण देने की बात कही थी लेकिन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बात को इंकार कर दिया है जबकि वह पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं इसके बावजूद भी उनके कहने पर कोई भी टिकट आवंटित नहीं किया गया है शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 12 से टिकट मांगा तो टिकिट न देने की बात कही जा रही है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस में अब भी फूलछाप नेता छिपे हैं जो शिवपुरी में कांग्रेस पार्टी के बजूद खत्म करने पर तुले हुए हैं।