शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव से आ रही है। जहां श्योपुर जिले से अपने जीजा के यहां आया एक 11 वर्षीय मासूम तालाब में डूब गया। जिससे मासूम की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को निकलवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देवसिंह पुत्र बनवारी लाल आदिवासी उम्र 11 साल निवासी शिवलाल पुरा श्योपुर अपने जीजा के यहां ग्राम इमलिया में आया था। जहां आज सुबह मासूम जीजा से तालाब में नहाने की कहकर निकला। परंतु बापिस नहीं लौटा। जब जीजा देखने पहुंचा तो मासूम की लाश पानी में तैरती दिखी। इस मामले की सूचना जीजा ने पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।