शिवपुरी। मध्य प्रदेश के पूर्ब मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष पं श्रीप्रकाश शर्मा ने निर्देश जारी किये हैं कि कांग्रेस का टिकट केबल उन्हें ही मिलेगा मिलेगा जो उसी वार्ड का मतदाता हो।
मीडिया को जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि नगर निगम,नगर पालिका परिषद और नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी के पार्षद पदों के उम्मीदवारों के लिये कमलनाथ जी ने गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार अब प्रत्याशी दूसरे वार्डों में उछल कूद नहीं मचा पायेंगे और योग्य प्रत्याशी को ही उसका हक मिलेगा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि पार्टी की गाइडलाइन का पालन करते हुये माननीय कमलनाथ के आदेशानुसार जिले में उम्मीदवारों का चयन करें।