पंचायत चुनाव: वोटिंग के बाद तत्काल होगी काउंटिंग, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने किया विरोध- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को जनता का फैसला जानने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इस पंचायत चुनाव में मतदान के तत्काल बाद मतदान केंद्र पर ही मतपत्रो की गणना की जाएगी और जनता का फैसला मतदान के कुछ देर बाद ही मौके पर ही सुना दिया जाएगा।

इस फैसले में सिर्फ बेहद विषम हालातों में परिवर्तन किया जा सकेगा। अगर पीठासीन अधिकारी को लगता है कि मौके पर चुनाव का फैसला घोषित होने के बाद कोई विवाद हो सकता है तो वह वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत मौके पर मतगणना करने से इंकार कर सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी जिला मास्टर ट्रेनर प्रो एसएस खंडेलवाल द्वारा दी गई।

ब्लॉक स्तर पर मतगणना कराने सौंपा शिक्षक संघ ने ज्ञापन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में एक ओर जहां निर्वाचन आयोग ने मतदान स्थल पर ही गणना कराने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का कहना है कि मतदान केंद्र पर मतगणना का निर्णय शिक्षकों को सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें भयभीत कर रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजा बाबू आर्य ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पंच और सरपंच प्रत्याशियों की मतगणना भी ब्लॉक मुख्यालय पर कराई जाए, क्योंकि मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर्मचारियों के लिए मतगणना जोखिम भरी साबित हो सकती है। ज्ञापन सौंपने वालों में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के सुशील अग्रवाल, अनिल गुप्ता,पंकज भार्गव, प्रह्लाद गुप्ता, वत्सराज राठौर, नरेश भार्गव,राजेश सेन, कृष्णराम वंसल,केशव शर्मा,इंदु पाराशर, ललिता राजपूत आदि शामिल हैं।