शिवपुरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है। चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के साथ साथ प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मतदाता को एक बार में चार बैलेट पेपर का प्रयोग करना होगा,वह एक साथ ही पंच-सरपंच,जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान करेगा।
पंचायत चुनाव इस बार भी बैलेट पेपर के माध्यम से ही कराए जाएंगे। पंच के लिए सफेद रंग का वैलिड पेपर उपयोग किया जाएगा। सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला वैलिड पेपर तो जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी वैलिड पेपर का उपयोग होगा। उक्त आशय की जानकारी जिला मास्टर ट्रेनर प्रो एसएस खंडेलवाल द्वारा दी गई।
ऐसे करेगा मतदाता अपने मत का प्रयोग
मतदाता जैसे ही मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचेगा वैसे ही पी-1 मतदाता की पहचान कर उसके बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाएंगे। पी-2 पंच और सरपंच का वैलिड पेपर देगा। पी-3 जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का वैलिड पेपर देगा। पी-4 इस बात की मॉनिटरिंग करेगा कि मतदाता ने चारों वैलिड पेपर मतपेटी में डाल दिए हैं या नहीं।
चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक होने के कारण एक मतदान केंद्र में दो बूथ बनाए जाएंगे। इसकी मुख्य वजह यह है कि मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइन न लग सके। मतदाता पहले पंच और सरपंच के वैलिड पेपर लेगा और बूथ क्रमांक-1 में जाएगा व सील लगाकर उन्हें मतदान पेटी में डालेगा। इसके बाद वह पी-3 से वैलिड पेपर लेगा और बूथ क्रमांक-2 में जाकर उन पर सील लगाएगा और फिर उन्हें मतदान पेटी में डालेगा।