बैराड। बैराड़ थाना क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टेंड के पास नगरीय क्षेत्र में कल रात एक डेयरी सहित परचून की दुकान में जबरदस्त आग लग गई। जिससे दुकानदार का लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।
आगजनी की यह घटना रात 12 बजे की है। दुकानदार दुकान में ही पार्टीशन कर रहता था। जब दुकान में आग लगी तो दुकान संचालक अपनी पत्नी और उसकी बेटी के साथ दुकान की छत पर सो रहा था। दुकानदार केशव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बड़ी दुकान में एक साथ डेयरी और परचून की दुकान चलाता था।
रात में जब वह सो रहा था तो उसने दुकान में से आग की लपटें उठती हुई देखी। जिसकी सूचना उसने तुरंत फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर दुकान में भड़की आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने दुकान में रखे सामान को जलाकर खाक कर दिया था। जिससे उसे लाखो का नुकसान हो गया है।
आग में पत्नी और बेटी के जेवर भी जल गए
दुकानदार केशव यादव ने बताया कि उसकी बेटी अपनी ससुराल में कुछ दिन पहले ही आई थी। वह अपने साथ जेबर भी लेकर आई थी। बेटी और उसकी मां ने जेबरों को सुरक्षित रखा था। लेकिन आग ने पत्नी और बेटी के जेवर को भी जला दिया। दुकान में डेयरी का फ्रिज, घर का फ्रिज, कूलर मोटरसाइकिल और डेयरी तथा परचून का सामान एवं घर में रखे 50 हजार रूपए नकदी भी जलकर खाक हो गए हैं। दुकानदार के अनुसार दुकान में फर्नीचर अधिक था, जिससे आग तेजी से फैली।
