Shivpuri News- नगरीय निकाय चुनाव: नगर परिषद मगरौनी, पोहरी एवं रन्नौद के वार्डों का हुआ ​आरक्षण, पढिए पूरी लिस्ट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले की नवगठित नगरीय निकाय मगरौनी, पोहरी एवं रन्नौद के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही आज पी.जी.कॉलेज प्रांगण शिवपुरी में आयोजित की गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, जिला परियोजना अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण मीडिया एवं आमजन उपस्थित रहे।

जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद रन्नौद के वार्डों का आरक्षण में अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 02 स्वामी विवेकानंद वार्ड, अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक 13 महारानी लक्ष्मीबाई, 14 डॉ. अम्बेडकर वार्ड एवं 15 कबीर वार्ड आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़े वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 05 खोखईमठ वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 10 डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड में से अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 13 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 14 डॉ.अम्बेडकर वार्ड शामिल है।


अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड में से अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 10 डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड शामिल है। अनारक्षित वार्ड में से महिलाओं के लिए इसके अलावा आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 03 भगत सिंह वार्ड, 04 आजाद वार्ड, 07 टैगोर वार्ड, 08 सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड, 11 संत विनोवाभावे वार्ड शामिल है।

नगर परिषद मगरौनी
नगर परिषद मगरौनी के वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 04 डॉ.भीमराव अम्बेडकर वार्ड, वार्ड क्रमांक 12 गौतम बुद्ध वार्ड, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड में वार्ड क्रमांक 03 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 01 इंदिरा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 02 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड, वार्ड क्रमांक 07 महाराजा अग्रसेन वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 08 भगवान महावीर वार्ड शामिल है।

अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 04 डॉ.भीमराव अम्बेडकर वार्ड, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 2 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 08 भगवान महावीर वार्ड तथा अनारक्षित वार्ड में से महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 05 महाराणा प्रताप वार्ड, वार्ड क्रमांक 06 भगवान परशुराम वार्ड, वार्ड क्रमांक 11 रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 13 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड शामिल है।

नगर परिषद पोहरी
नगर परिषद पोहरी के वार्डों के आरक्षण में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड नम्बर-03 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, वार्ड नम्बर 06 संत कबीर वार्ड, वार्ड नम्बर 12 पंडित रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड शामिल है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड नम्बर 04 डॉ.अम्बेडकर वार्ड एवं वार्ड नम्बर 13 महात्मा ज्योतिबा फुले वार्ड, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित कुल वार्डों में वार्ड नम्बर 14 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड एवं वार्ड नम्बर 15 भगत सिंह वार्ड, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक वार्ड नम्बर 06 संत कबीर वार्ड, वार्ड नम्बर 12 पंडित रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 13 महात्मा ज्योतिबा फुले वार्ड, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 15 भगत सिंह वार्ड, अनारक्षित वार्ड में से महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 01 महात्मा गांधी वार्ड, 05 पंडित गोपालकृष्ण वार्ड, 07 मुरली मनोहर मंदिर वार्ड एवं 08 डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम वार्ड शामिल है।
G-W2F7VGPV5M