Shivpuri News- यह है भाजपा का विकास: 4 साल मे नही बन सकी शहर की यह सड़क, अब ठेकेदार बदला जाएगा

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। शहर में झांसी तिराहा से हवाई पट्टी के बीच बनने वाली थीम रोड का भूमिपूजन चार साल पूर्व हुआ था लेकिन सड़क नहीं बनी। पिछले चार साल से सिर्फ रोड पर धूल उड़ रही है। रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार को लगातार विभाग नोटिस दे रहा है कि लेकिन ठेकेदार काम शुरू नहीं किया है इस कारण अब विभाग ठेकेदार ही बदला जाऐगा। पीडब्ल्यूडी ईई का कहना है कि हम सड़क बनवाने के लिए फिर से टेंडर कॉल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शिवपुरी शहर के झांसी चौराहे से हवाई पट्टी के बीच बनने वाली 2.6 किमी लंबी थीम रोड का भूमिपूजन हुए चार साल से अधिक समय हो गया, इस सड़क के निर्माण का बजट 4.50 करोड़ रुपए बताया जा रहा हैं अभी तक यह सड़क बन नहीं सकी हैं। सड़क का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने कभी सड़क खोद कर छोड़ दी तो कभी गिट्टी बिछाकर शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी। लेकिन पिछले दो साल से तो उसने इस सड़क पर कोई काम नहीं किया, जबकि इस दौरान सड़क हर दिन बद से बदहाल होती जा रही है।

इस रोड से होकर न केवल एक दर्जन रिहायशी कॉलोनियों का रास्ता है, वहीं केंद्रीय विद्यालय सहित काली माता मंदिर एवं मुक्तिधाम जाने वाले लोगों को भी इसी रोड से होकर गुजरना पड़ता है। सड़क न बनने से परेशान स्थानीय रहवासियों का कहना है कि शहर विकास के दावे करने वालों को एक बार हमारी इस रोड से गुजरना चाहिए, तो वे सब दावे भूल जाएंगे।

कर दिया टर्मिनेट
काम न शुरू करने की वजह से हमने ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया है। अब फिर से टेंडर करवाएंगे, जिसमें 10 फीसदी रेट बढ़ाकर ही टेंडर कॉल किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क निर्माण कराया जाएगा।
धर्मेंद्र यादव ईई पीडब्ल्यूडी शिवपुरी