बाइक सवारों को पुलिस के गश्ती वाहन ने उड़ाया, जब होश आया तो अंगूठे पर स्याही के निशान मिले- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि शादी में शामिल होकर लौट रहे दो युवकों को पुलिस के गस्ती वाहन ने उडा दिया। जिससे दोनों बाईक सबार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस युवकों पर शराब के नशे में धुत्त होकर पुलिस की गाडी से टकराने की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार चचेरे भाई सुरेंद्र पाल पुत्र रामहेत पाल उम्र 30 साल, नरेंद्र पाल पुत्र रामदयाल पाल उम्र 27 साल निवासी सतनवाडा अपनी बाइक पर सवार होकर नरेंद्र की साली की शादी में शामिल होने खोड़ गए हुए थे। शादी में शामिल होने के बाद सुरेंद्र और नरेंद्र वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान रास्ते में पुलिस की गाड़ी और बाइक के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइर सवार सड़क किनारे घिसटते हुए चले गए। पुलिस उन्हें खोड़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

घायल सुरेंद्र ने बताया कि वह रात 11 बजे के लगभग खोड़ से सतनबाड़ा की ओर लौट रहा था इस दौरान पुलिस की गाड़ी के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें वह दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए सुरेंद्र का कहना है कि दुर्घटना के बाद वह दोनों भाई बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें रात में लगभग दो बजे होश आया तब कहीं जाकर उन्होंने अपने परिजनों को सूचित किया।

घायल सुरेंद्र पाल के पिता रामहेत पाल का कहना है कि पुलिस की गाड़ी से टक्कर की सूचना उन्हें नहीं दी गई। सुरेंद्र और नरेंद्र के हाथ के अनूठे लगवा लिए गए है जबकि उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि अंगूठे पुलिस ने लगवाए हैं या अस्पताल प्रबंधन ने, रामहेत पाल का कहना है कि हादसे में उसके परिवार के दोनों लड़को की जान बाल बाल बची है।

खोड़ चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। चालक ने नशे की हालात में पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। दोनों घायलों को खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें रात में ही शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर करा दिया गया था।