शिवपुरी। आज बम्हारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुड्डा गुर्जर गैंग के एक साथी को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश जंगल में भय का प्रर्याय बन गया था। इस डकैत ने 2020 में बम्हारी के जंगल में सिद्धार्थ गुर्जर,फिरोज खान सहित लेबर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। इस घटा के तीन मुख्य आरोपी डकैत 30 हजार का इनामी गुड्डा गुर्जर,5 हजार का इनामी पप्पू लोहिया और रामदास अभी भी फरार है।
जानकारी के अनुसार आज बम्हारी थाना प्रभारी राजीव दुवे को मुखबिर से सूचना मिली कि 2020 से फरार चल रहे गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य इन्द्रभान पुत्र दुर्गा गुर्जर उम्र 50 साल निवासी नगर श्रीपुरा थाना डांग बसई धौलपुर जो कि पांच हजार का इनामी है वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने की फिराक में मोहना पोहरी रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ा है। जिस पर से पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।