ट्रक ने बोलेरो को उड़ाया, 8 घायल, अस्पताल में पट्टी को तड़पते रहे,बाहर से मंगाई पट्टी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बोलेरो को रौंद दिया। जिससे बोलेरो में सवार 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां घायलों को उपचार मिलना तो दूर जिला चिकित्सालय में पट्टी तक नहीं मिल सकी। इस हादसे में घायल दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार यूपी के सिद्धार्थनगर के रहने वाले एक परिवार मुंबई में काम करने गया था। वह मुंबई से बोलेरो गाडी से अपने गांव के लिए लौट रहा था। तभी सेसई के पास एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो में टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बताया गया है कि इस घटना में घायल सिराजुद्दीन,कयामुद्दीन,करीमुद्दीन,समा,रिहान,साहिब,साजिमा पत्नि सिराजुद्दीन घायल हो गए। जब घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए तो वहां जिला चिकित्सालय प्रबंधन उन्हें बांधने के लिए पट्टी तक उपलब्ध नहीं करा सका। जिसके चलते परिजन बाहर मेडीकल से पट्टी लेकर आए।