शिवपुरी। जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची करने में लगी हुई है। भाजपा में तो हालात यह है कि टिकट के दावेदारों की एक लंबी सूची है और टिकटों की संख्या सीमित है। जिसके चलते भाजपा को टिकट वितरण में पूरा दम लगाना पड रहा है। जिससे जिन्हें टिकट नहीं दिया जाए वह टिकट की दौड़ से बाहर होने के बाद बगावत पर उतारू न हो जाए।
इसी के चलते कांग्रेस ने जिले में अपनी सूची की शुरुआत की है। जिसमें सबसे पहले बदरवास नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की और से पहली सूची जारी हुई है। जिसमें बदरवास नगर परिषद में 15 वार्ड में से 5 वार्डों की घोषणा की है। कांग्रेस कमेटी ने नगर परिषद बदरवास के लिए 5 प्रत्याशियों की प्रेस कांफ्रेंस कर सूची जारी की है।
जो सूची कांग्रेस की और से जारी की है उसमें नगर परिषद बदरवास के लिए वार्ड क्रमांक 1 से मीना उमेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 2 से उषा नरेंद्र आर्य, वार्ड क्रमांक 8 से नरेंद्र आर्य, वार्ड क्रमांक 14 से रामसुखी बद्री रजक और वार्ड क्रमांक 12 से संजय बैरागी को प्रत्याशी घोषित किए है।