बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के पुराने हायर सेकेण्डरी स्कूल के सामने से आ रही है। जहां आज एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना जैसे ही युवक की दादी को लगी। दादी ने भी सदमे में अपने प्राण त्याग दिए। एक ही घर से निकली दो अर्थियां को देखकर पूरा बैराड शोक में डूब गया।
जानकारी के अनुसार तीन बहनों का इकलौता भाई राहुल उर्फ रामू पुत्र सतीश गर्ग उम्र 20 साल निवासी पुराना हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल की फांसी की खबर जैसे ही दादी रामकटोरी गर्ग पत्नी मेशचंद गर्ग बैराड़ गाँव वाले उम्र 60 साल ने सुनी तो वह सदमें में आ गई और उन्होंने भी अपने पौते के वियोग में अपने प्राण त्याग दिए।
बताया गया है कि युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। जिसके चलते परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों ने सुनी और एक ही घर से दो अर्थियों को निकलता देख पूरा बैराड शोक में डूब गया। अब युवक ने यह कदम क्यों उठाया यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।