अज्ञात कारणों के चलते युवक ने इल्ली मारने की दवा पी ली, मौत- kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डंगोरा से है जहां अज्ञात कारणों के चलते युवक ने अपने घर पर कल दोपहर इल्ली मारने की दवा खा ली। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार इंदार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डंगोरा निवासी वीरू महते पुत्र मेहरबान महते उम्र 35 साल ने अज्ञात काराणों के चलते कल दोपहर करीब 12 बजे अपने घर पर ही खेत मे उपयोग की जाने वाली इल्ली मारने की दवा खा ली।

जिसके बाद युवक की हालत बिगडी तो परिजन उसे कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक शराब पीने का आदी था और आए दिन शराब पीकर गाली गलौंच करता था। युवक की मौत किन कारणों से हुई यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी का पीएम कराने के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी है।