शिवपुरी। शहर के पोहरी बस स्टैंड पर एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने पकड़ लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक अपनी ससुराल आया हुआ था और वापस अपने घर भटनावर लौट रहा था तभी बस स्टैंड पर युवक को बदमाशों ने पकड़ लिया और युवक का मोबाइल और 2 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
दिलीप कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाह निवासी ग्राम भटनावर ने बताया कि आज दोपहर के समय बस स्टैंड के पीछे बाथरूम करने के लिए गया हुआ था तभी वहां पर दो आदमी आए और पूछा कि तुम्हारे पास माचिस है। जिस पर युवक ने उन्हें माचिस दे दी।
जिसके बाद पीछे से 4 लोग आए और उन्होंने दोनों हाथ पकड़ लिए और युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन और 2 हजार रुपए लूटकर ले गए। युवक ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह ऑटो में बैठकर भाग गए। घटना के बाद युवक थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।