अस्पताल में घुसा जहरीला कोबरा सांप, वार्ड में मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा- kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग से है जहां आज कोलारस स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में जहरीला सांप घुस आया जिससे वार्ड में हड़कंप मच गया। सांप के घुसने के बाद परिजन अपने-अपने मरीजों को वार्ड से बाहर निकालने मे जुट गए। पहले वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप को पकडा।

आज कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में काले रंग का सांप वार्ड के अंदर घुसा आया लोगों ने बताया कि उसकी लंबाई करीब 6 फीट थी। सांप देखने में जहरीला लग रहा था। वार्ड में सांप घुसने की खबर जैसे ही वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को लगी तो वार्ड मे हड़कंप मच गया सभी अपने मरीज को वार्ड से बाहर निकालने की होड मे जुट गए।

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने व्यवस्था को संभाला और वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराने के बाद फॉरेस्ट सहित नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। तब तक वार्ड के बाहर सांप की निगरानी करने के लिए कर्मचारी तैनात कर दिया गया। वन विभाग की टीम ने आकर कोबरा सांप को पकड़ा तब जाकर लोगों को राहत मिली।