प्लास्टिक की कट्टियों में भरकर ले जा रहा था शराब, पुलिस ने पकड़ा- Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़।
जिले के बैराड में पुलिस ने पचीपुरा गांव में प्लास्टिक की कट्टियों में हाथ भट्टी से बनी अवैध शराब लेकर जा रहे एक युवक राजू जाटव को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस ने 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पचीपुरा गांव में रहने वाला राजू पुत्र प्रीतम जाटव दो प्लास्टिक की कट्टियों में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर शराब भरकर बेचने के लिए ले जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया और उसके पास मौजूद कट्टियों के ढक्कन खोलकर देखे तो उसमें कुछ तरल पदार्थ भरा हुआ था। जिसमें कच्ची शराब की तीखी गंध आ रही थी। 

पुलिस ने उक्त आरोपी से शराब ले जाने का लायसेंस मांगा तो आरोपी लायसेंस नहीं दे सका। जिस पर पुलिस ने उक्त शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर प्रकरण दर्ज कर लिया।
G-W2F7VGPV5M