वरदान बना सम्मेलन, 3 सगे भाई-बहनों को मिले जीवन साथी- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते 31 मई को हुए शिवपुरी जिले में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन कई परिवारो के लिए वरदान साबित हुए है। इस सम्मेलन में 27 जोडे विवाह बंधन मे बंधे हैं। किसी का बेटा का विवाह तो किसी की बेटी के हाथ पीले मात्र 1 रुपए में हो गए और उपहार भी मिल गए। इस सम्मेलन के कारण कई परिवार खुश नजर आए खासकर वह 3 परिवार उनके बेटे और बेटी को एक छत के नीचे अपने जीवन साथी मिल जाएगा,31 मई कई परिवारों के लिए यादगार दिन बन गया।

विजयपुर तहसील‎ में आने वाले गांव के निवासी सियाराम शर्मा ने बताया कि बेटे योगेंद्र शर्मा 29‎ साल और बेटी सपना शर्मा 21 की शादी 31 मई को ब्राह्मण सम्मेलन में संपन्न हुई। इस सम्मेलन में उसे दोहरी खुशी प्राप्त हुई,बहू के रूप में घर में बेटी का आगमन हो गया,बेटी का विदाई का दुख था लेकिन बहू रूपी बेटी आने की खुशी भी थी। वही बेटी के हाथ भी इस सम्मेलन में हो गए और दामाद के रूप में एक और बेटा मिल गया। यह दोनो शादी मात्र 1-1 रूपए में संपन्न हुई और घर‎ गृहस्थी की सामग्री उन्हें उपहार में‎ मिल गई।

सियाराम शर्मा ने बताया कि शिवपुरी में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन की जानकारी मिली थी इसके आयोजक राजेंद्र‎ पिपलोदा राज रियल डेवलपर्स से संपर्क किया। हमने बेटे-बेटी दोनों‎ के पंजीयन कराएं और उन्हें मन चाहे‎ जीवन साथी भी इस सम्मेलन में मिल‎ गए। दोनों के पंजीयन एक- एक रुपए‎ में कराए। बदले में हमें हजारों रुपए‎ के उपहार आयोजन समिति ने‎ निशुल्क दिए। रिश्तेदारों और शामिल‎ होने के लिए व्यवस्था का खर्च भी‎ आयोजन समिति ने उठाया।‎

इन दो भाई बहनों की शादी‎ भी सम्मेलन से हुई‎ खास बात यह है कि इस विवाह‎ सम्मेलन के दौरान कमल किशोर‎ शर्मा- सीमा शर्मा, चंदा शर्मा‎ -गौरव शर्मा यह दोनों भाई बहन हैं।‎ इन्हें भी सम्मेलन के दौरान दांपत्य‎ बंधन में बनने का अवसर मिला।‎ आयोजन के दौरान चुना खो‎ महाराज, पुरुषोत्तम दास महाराज,‎ लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश‎ राठखेड़ा, गिर्राज दंडोतिया, राजेंद्र‎ पिपलोदा, राज रियल डेवलपर्स,राजेन्द्र शर्मा खजूरी वाले,डॉ.सुखदेव गौतम सहित कई ब्राह्मण समाज के लोग‎ इसमें शामिल रहे।‎