खतरे में है जिले की 12 प्राइवेट ITI संस्थानों की मान्यता- Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में संचालित 12 प्राइवेट आईटीआई संस्थानों की मान्यता खतरे में हैं,इन सभी आईटीआई संस्थानों की निरीक्षण में ग्रेडिंग 1 अंक से भी कम आई है। यह सभी संस्थान मामूली संसाधनों पर संचालित थी और मापदंडों पर खरे नही उतरे इन सभी का भौतिक सत्यापन किया गया था। इस पर आपत्ति भी उठाई गई थी इसलिए इनका पुन:भौतिक सत्यापन किया जाऐगा।

पांच साल‎ पहले निरीक्षण में संबंधित आईटीआई की‎ ग्रेडिंग सामने आईं थीं। प्राइवेट‎ आईटीआई संचालकों ने ग्रेडिंग को लेकर‎ आपत्ति भी उठाई है। इसलिए क्षेत्रीय‎ कार्यालय ग्वालियर से संयुक्त संचालक‎ ने निरीक्षण और सत्यापन के लिए दल‎ गठित किए हैं। सभी 12 आईटीआई की‎ रिपोर्ट 3 जून तक तलब की है।‎

पहले यह पढे:जिले के इन आईटीआई संस्थानों की ग्रेड 1 अंक से भी कम हैं
रतन प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,पायनियर आईटीआई शिवपुरी,अमरेश्वर प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,शिव शंकर प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,मां वैष्णवी प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,मिप्स प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,श्री राधे प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,न्यू सिफिनेट प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,श्री राधे प्राइवेट आईटीआई,फ्यूचर प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी,नमन प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी और मां राजेश्वरी प्राइवेट आईटीआई शिवपुरी

2017 में निरीक्षण‎ व भौतिक सत्यापन के आधार पर ग्रेडिंग जारी
संयुक्त संचालक (कौशल विकास)‎ क्षेत्रीय कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण‎ संस्थाएं ग्वालियर ने शिवपुरी की 12‎ आईटीआई की लिस्ट के साथ तीन-तीन‎ सदस्यीय निरीक्षण दल किए हैं। इन‎ आईटीआई की साल 2017 में निरीक्षण‎ व भौतिक सत्यापन के आधार पर ग्रेडिंग जारी की थी। संसाधनों की कमी के‎ कारण रिपोर्ट में एक आईटीआई की‎ ग्रेडिंग शून्य और अन्य की ग्रेडिंग 1 से‎ भी कम पाई गई थी।

पुन: निरीक्षण व‎ भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।‎ प्राइवेट आईटीआई यदि मापदंडों पर खरी ‎ ‎ नहीं उतरी हैं तो कम ग्रेडिंग के चलते संबंधित आईटीआई की मान्यता खतरे में‎ आ जाएगी।‎ अभी भी

मामूली संसाधनों पर चल रहे हैं संस्थान
शिवपुरी जिले में‎ मामूली संसाधनों के साथ प्राइवेट‎ आईटीआई संचालित की जा रहीं हैं। नेप ‎ ‎ आईटीआई शिवपुरी, रन्नौद सहित एक‎ अन्य आईटीआई पहले ही बंद हो चुकी‎ है। वर्तमान में जिन 12 आईटीआई का ‎ ‎ निरीक्षण व भौैतिक सत्यापन कराया जा‎ रहा है, उनकी स्थिति भी ठीक नहीं है।‎ भौंती में एक आईटीआई मैरिज गार्डन में‎ ‎संचालित है। इंडस्ट्रियल एरिया शिवपुरी‎ में भी चार कमरों में आईटीआई‎ संचालित हो रही है।‎‎

इनका कहना हैं
जिले की प्राइवेट आईटीआई के निरीक्षण व भौतिक‎ सत्यापन के संबंध में संयुक्त संचालक कार्यालय से‎ पत्र प्राप्त हुआ है। जांच दल गठित किए हैं। रिपोर्ट‎ मिलते ही संयुक्त संचालक कार्यालय भेज देंगे। -‎ एनके मंदसौर वाले , प्राचार्य, शासकीय

प्राइवेट आईटीआई में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने‎ के लिए ग्रेडिंग की जा रही है। शिवपुरी जिले में 12‎ प्राइवेट आईटीआई के निरीक्षण व भौतिक सत्यापन‎ के निर्देश जारी हुए हैं। दल गठित कर रिपोर्ट मांगी है।‎ रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजेंगे, फिर वहीं से मान्यता‎ जारी रखने या समाप्त करने का निर्णय होना है।
डीवाय गंगाजली वाले, संयुक्त संचालक‎ (कौशल विकास), क्षेत्रीय कार्यालय औद्योगिक‎ प्रशिक्षण संस्थाएं ग्वालियर‎
G-W2F7VGPV5M