नीलम की बाइक पेड़ से टकराई-मौत: जिले में 3 बाइकर्स सहित 6 की गई जान- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत होने और 7 लोगों के घायल होने की खबर है। यह सब दुर्घटना जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। इसमे सबसे बड़ी खास बात यह हैं कि 3 मौतों का कारण बाइक रही है। नीलम बाइक चलाना सीख रहा था पेड़ जा टकराया। वही एक बाइक सवार बाइक सहित कुएं में मरा मिला,वही एक बाइक सवार को तेज रफ्तार बाइक ने उडा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

कोलारस थाना क्षेत्र

कोलारस। चंदौरयिा और चकरा गांव के बीच सड़क पर ड्राइविंग सीख रहे युवक से बाइक अनियंत्रित हा गई और तेज रफ्तार के साथ पेड़ से टकराया और इस हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नीलम उम्र 25 वर्ष माली आदिवासी निवासी चकरा रविवार को सुबह ड्राइविंग सीखने के लिए रिश्तेदार की बाइक लेकर आ रहा था। घर लौटते वक्त चकरा व चंदौरिया के बीच बाइक संभल नहीं पाई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से भिंड गया। सिर में गंभीर चोट लगने से नीलम आदिवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई। सूचना पर कोलारस पुलिस ने शव का परिजन कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं।

पिछोर थाना क्षेत्र

पिछोर में दिनारा रोड स्थित‎ छावनी तिराहे पर रविवार की‎ शाम 6:30 बजे बस ने बाइक‎ में टक्कर मार दी। हादसे में‎ बाइक सवार युवक की मौत हो‎ गई है। जानकारी के मुताबिक‎ पातीराम उम्र 30 साल पुत्र गोरेलाल‎ केवट निवासी करारखेड़ा बाइक‎ से पिछोर-दिनारा रोड स्थित‎ छावनी तिराहे से जा रहा था।‎ इसी दौरान बस ने सामने से‎ टक्कर मार दी।

आनन फानन में‎ पातीराम को पिछोर अस्पताल ले‎ गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित‎ कर दिया। पुलिस ने बस‎ चालक के खिलाफ गैर इरादतन‎ हत्या का केस दर्ज कर मामला‎ विवेचना में ले लिया है।‎

करैरा थानाा क्षेत्र

जानकारी के अनुसार ग्राम चौसीजा में रहने वाले भूरा उम्र 27 साल पुत्र‎ शिवचरण राजपूत शनिवार सुबह 10:30‎ बजे आरा मशीन पर लकड़ी‎ चीरने की कहकर घर से निकला‎ था। देर शाम तक भरा घर नहीं‎ लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू‎ की। चचेरे भाई धर्मेंद्र पुत्र धनीराम‎ लोधी परिवार के एक अन्य‎ सदस्य के साथ ढूंढते हुए रात 11‎ बजे रमेश पाल निवासी चौसीजा‎ के खेत पर पहुंचा। पगडंडी वाले‎ रास्ते में कुआं होने की वजह से‎ ‎अंदर झांककर देखा तो चप्पलें‎ पानी में तैरती मिली। इसके बाद कुंए में रेस्क्यू शुरू किया तो भूरा की लाश और बाइक नजर आ गई।

तालाब में डूबा बालक

सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव से आ रही है। जहां श्योपुर जिले से अपने जीजा के यहां आया एक 11 वर्षीय मासूम तालाब में डूब गया। जिससे मासूम की मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को निकलवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देव सिंह पुत्र बनवारी लाल आदिवासी उम्र 11 साल निवासी शिवलाल पुरा श्योपुर अपने जीजा के यहां ग्राम इमलिया में आया था। जहां आज सुबह मासूम जीजा से तालाब में नहाने की कहकर निकला। परंतु वापस नहीं लौटा। जब जीजा देखने पहुंचा तो मासूम की लाश पानी में तैरती दिखी। इस मामले की सूचना जीजा ने पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

बैराड़ थाना क्षेत्र

बैराड़ थाना क्षेत्र के पुराने हायर सेकेण्डरी स्कूल के सामने से आ रही है। जहां आज एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना जैसे ही युवक की दादी को लगी। दादी ने भी सदमे में अपने प्राण त्याग दिए। एक ही घर से निकली दो अर्थियां को देखकर पूरा बैराड शोक में डूब गया।

जानकारी के अनुसार तीन बहनों का इकलौता भाई राहुल उर्फ रामू पुत्र सतीश गर्ग उम्र 20 साल निवासी पुराना हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल की फांसी की खबर जैसे ही दादी रामकटोरी गर्ग पत्नी मेशचंद गर्ग बैराड़ गाँव वाले उम्र 60 साल ने सुनी तो वह सदमें में आ गई और उन्होंने भी अपने पौते के वियोग में अपने प्राण त्याग दिए।

वही आठ लोग घायल

शुक्र-शनिवार की रात मुंबई से एक परिवार बोलेरो कार में सवार होकर सिद्धार्थ नगर उप्र जा रहा था। बदरवास के पास एक ट्रक ने रॉन्ग साइड पर आकर बुलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया।