करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग अंतर्गत आने वाले थाना दिनारा सीमा क्षेत्र से आ रही हैं कि थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम चौसीजा में शनिवार की सुबह अपने घर से काम के लिए निकले युवक की बाइक फिसल गई,जिससे वह बाइक सहित कुंए में जा गिरा। पुलिस ने युवक और उसकी बाइक को कुंए से बाहर निकाला और मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चौसीजा में रहने वाले भूरा उम्र 27 साल पुत्र शिवचरण राजपूत शनिवार सुबह 10:30 बजे आरा मशीन पर लकड़ी चीरने की कहकर घर से निकला था। देर शाम तक भरा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। चचेरे भाई धर्मेंद्र पुत्र धनीराम लोधी परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ ढूंढते हुए रात 11 बजे रमेश पाल निवासी चौसीजा के खेत पर पहुंचा। पगडंडी वाले रास्ते में कुआं होने की वजह से अंदर झांककर देखा तो चप्पलें पानी में तैरती मिली। इसके बाद कुंए में रेस्क्यू शुरू किया तो भूरा की लाश और बाइक दी।
बताया जा रहा है कि भूरा राजपूत जिस रास्ते से होकर आरा मशीन पर काम करने जा रहा था,उसी पगडंडी पर किसान रमेश पाल की कुआं है। आशंका जताई जा रही हैं कि संकरा रास्ता होने की वजह से भूरा अनियंत्रित होकर बाइक सहित कुंए में गिर गया। दिनारा थाना पुलिस ने रविवार को सुबह मौके पर पहुंचकर कुएं से भूरा का शव और बाइक बाहर निकलवाई।