पॉलिटेक्निक: मेरिट के‎ आधार पर होगा प्रवेश‎, 27 हजार सीटें- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी।‎ प्रदेश के पॉलिटेक्निक‎ संस्थानों में संचालित डिप्लोमा‎ कोर्स में प्रवेश इस साल कक्षा‎ 10वीं की मेरिट के आधार पर‎ होगा। डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश‎ के लिए अभी तक तकनीकी‎ शिक्षा संचालनालय द्वारा‎ काउंसलिंग का शेड्यूल जारी‎ नहीं किया गया है। अखिल‎ भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद‎ 30 जुलाई तक मान्यता प्राप्त‎ पॉलिटेक्निक संस्थानों की सूची‎ जारी कर सकता है। इसके बाद‎ भी प्रदेश के डिप्लोमा संस्थान में‎ छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे।‎ प्रदेश में डिप्लोमा कोर्स की‎ लगभग 27 हजार सीटें हैं।‎