नपा का रण:25 प्रत्याशी उतरेगें राजे समर्थक,सिंधिया समर्थक मात्र 7,धनबल को दूर करने का प्रयास- Shivpuri News

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी ने कल देर रात नगर पालिका शिवपुरी और विभिन्न नगर परिषद के पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की। नगर पालिका शिवपुरी की सूची में यशोधरा राजे खेमे का वर्चस्व रहा। 39 वार्डो में 25 वार्डों में उनके समर्थक प्रत्याशियों को टिकट मिले। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 7 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया। पार्टी के विभिन्न गुटों में समन्वय बनाने का प्रयास किया गया। लेकिन अध्यक्ष पद के चुनाव में धनबल के रसूख को खत्म करने के लिए भाजपा ने कुछ प्रत्याशियों के टिकट भी काटे।

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू की धर्मपत्नी श्रीमती ममता जैन को वार्ड क्रमांक 9 से टिकट नहीं दिया गया। वहीं सिंधिया समर्थक अशोक ठाकुर की धर्मपत्नी किरण ठाकुर को वार्ड क्रमांक 15 से टिकट नहीं मिला। इन दोनों वार्डों से यशोधरा राजे समर्थक प्रत्याशियों को टिकट दिया गया। वार्ड क्रमांक 9 से पूर्व पार्षद रत्नेश जैन डिम्पल की धर्मपत्नी रितु जैन को और वार्ड क्रमांक 15 से पूर्व पार्षद अरुण पंडित को टिकट दिया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष मंजूला जैन वार्ड क्रमांक 6 से टिकट मांग रही थीं, लेकिन उन्हें भी टिकट नहीं मिला। उनके स्थान पर भाजपा कार्यकर्ता जुगनू मित्तल की पत्नी सोनम मित्तल को उम्मीदवार बनाया गया। भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे वार्ड क्रमांक 2 और वार्ड क्रमांक 37 में से टिकट की अभिलाषी थीं। लेकिन दोनों वार्डो में से उन्हें टिकट नहीं दिया गया। वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती अरूणा धाकड़ और वार्ड क्रमांक 37 से सिंधिया समर्थक विवेक अग्रवाल को टिकट दिया गया है।

वार्ड क्रमांक 5 में टिकट के लिए यशोधरा राजे समर्थकों के बीच विवाद रहा। दिनेश गर्ग गुड्डू और तरुण अग्रवाल के बीच लड़ाई में ओमी जैन को टिकट दे दिया गया। वार्ड क्रमांक 3 में भी पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानू दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती नीतु दुबे और सिंधिया समर्थक विवेक अग्रवाल के बीच टिकट को लेकर टकराव था। लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसमें मध्यस्थता निभाते हुए श्रीमती नीतु दुबे को वार्ड क्रमांक 3 और विवेक अग्रवाल को वार्ड क्रमांक 37 से टिकट देने का दोनों की सहमति से निर्णय लिया।

यह है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रत्याशी

वार्ड क्रमांक 8 से प्रदीप पुत्र हरीशंकर शर्मा, वार्ड क्रमांक 14 से सुधीर पुत्र श्रीलाल आर्य, वार्ड क्रमांक 19 से रामसिंह पुत्र हरचरण यादव (हालांकि उन्हें टिकट सांसद केपी यादव के हस्तक्षेप के बाद दिया गया), वार्ड क्रमांक 21 से पदम चौकसे, वार्ड क्रमांक 30 से बैजंती पत्नी मदन देशवारी, वार्ड क्रमांक 33 से रविना पत्नी इस्माइल खान और वार्ड क्रमांक 39 से गीता सोलंकी। भाजपा ने एक पत्रकार और एक पत्रकार की धर्मपत्नी को टिकट दिया है।

पत्रकार विजय शर्मा बिंदास के वार्ड क्रमांक 20 से वर्तमान पार्षद श्रीमती रेखा गब्बर परिहार के स्थान पर टिकट मिला है। वहीं पत्रकार अशोक अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना अग्रवाल को वार्ड क्रमांक 34 से उम्मीदवार बनाया गया है। अनारक्षित वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा ने वर्तमान महिला पार्षद श्रीमती नीलम बघेल पत्नी अनिल बघेल को टिकट दिया है।


नपा शिवपुरी के 39 वार्डो के ये हैं भाजपा प्रत्याशी

वार्ड क्रमांक 1 अमरदीप शर्मा, वार्ड क्रमांक 2 अरूणा धाकड़, वार्ड क्रमांक 3 नीतू पत्नी भानु दुबे, वार्ड क्रमांक 4 सुरेंद्र कुमार गोयल पप्पू टाल वाले, वार्ड क्रमांक 5 ओमी जैन, वार्ड क्रमांक 6 सोनम पत्नी जुगनू मित्तल, वार्ड क्रमांक क्रमांक 7 सुरेश कुशवाह, वार्ड क्रमांक 8 प्रदीप पुत्र हरीशंकर शर्मा, वार्ड क्रमांक 9 रितु जैन, वार्ड क्रमांक 10 प्रतिभा पत्नी गोपाल शर्मा, वार्ड क्रमांक 11 नीलम बघेल, वार्ड क्रमांक 12 सरोज धाकड़, वार्ड क्रमांक 13 मीना शाक्य, वार्ड क्रमांक 14 सुधीर आर्य, वार्ड क्रमांक 15 अरूण पंडित, वार्ड क्रमांक 16 लालजीत आदिवासी, वार्ड क्रमांक 17 राजा यादव, वार्ड क्रमांक 18 रीना पत्नी कुलदीप, वार्ड क्रमांक 19 रामसिंह यादव, वार्ड क्रमांक 20 विजय शर्मा विंदास, वार्ड क्रमांक 21 पदम चौकसे, वार्ड क्रमांक 22 मोनिका पत्नी विनोद राठौर, वार्ड क्रमांक 23 राजकुमारी परिहार, वार्ड क्रमांक 24 कुसुम पत्नी बलवीर यादव, वार्ड क्रमांक 25 गायत्री शर्मा, वार्ड क्रमांक 26 सरोज पत्नी रामजीलाल व्यास, वार्ड क्रमांक 27 अनीता पत्नी अजय भार्गव, वार्ड क्रमांक 28 ताराचंद राठौर, वार्ड क्रमांक 29 मीना पत्नी मुकेश बाथम, वार्ड क्रमांक 30 बैजंती देशवारी, वार्ड क्रमांक 31 मीना पत्नी पंकज शर्मा, वार्ड क्रमांक 32 पूजा खटीक, वार्ड क्रमांक 33 रविना खान पत्नी इस्माइलन खान, वार्ड क्रमांक 34 वंदना पत्नी अशोक अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 35 कमलकिशोर पुत्र वासू खटीक, वार्ड क्रमांक 36 पारूल पत्नी प्रदीप शर्मा, वार्ड क्रमांक 37 विवेक अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 38 वेदांस सविता पुत्र राजेश सेन, वार्ड क्रमांक 39 गीता सोलंकी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए