OBC आरक्षण सुनिश्चित कराने को लेकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
OBC वर्ग के आरक्षण को सुनिश्चित करने को लेकर स्थानीय शंकर कॉलोनी स्थित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई तत्पश्चात बैठक अनुरूप विचारों-सुझावों को लेकर एक ज्ञापन माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के द्वारा डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सौंपा गया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़ के द्वारा पिछड़ा वर्ग हितों के आरक्षण की मांग को पुरजोर उठाई गई और ज्ञापन के माध्यम से इस वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग की।

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला शिवपुरी जिलाध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़ ने बताया कि मध्यप्रदेश में पिछले 2 वर्ष से अधिक समय से पंचायतों व नगरीय निकाय चुनाव लंबित हैं पिछड़े वर्गों को इन चुनाव में दिए जाने वाला आरक्षण समाप्त किया गया है जो कि मध्य प्रदेश राज सरकार में उच्चतम न्यायालय में सही जानकारी प्रस्तुत नहीं कि इस कारण पिछड़े वर्ग का आरक्षण न्यायालय द्वारा समाप्त किया गया है।

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही इन पिछड़े वर्ग विरोधी नीतियों पर विराम लगाने हेतु पिछड़े वर्गों के आरक्षण का रास्ता साफ करने व अध्यादेश लाकर मध्य प्रदेश सरकार में तत्काल अन्य पिछड़े वर्गो को नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में आरक्षण के लिए स्थाई व्यवस्था बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार नया कानून लागू करें जिसे पिछड़े वर्ग के साथियों को पूर्ण अधिकार मिले।

इस दौरान यहां ज्ञापन सौंपने वालों में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़, जिला कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र जैन भोला, ग्रामीण ब्लॉक आदेश पदम सिंह कुशवाह, शहर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कपिल सेन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुश्ताक खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिंदू जैन, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती मीना मौर्य, रामजी लाल कुशवाह, आकाश मित्तल, कुबेर यादव, जिला कांग्रेस महामंत्री वीरेंद्र खटीक, संजय शर्मा उपभोक्ता जिला जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा छुट्टन एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
G-W2F7VGPV5M