जमीन और चेक गिरवी रखकर लिए थे 2 लाख,रुपए वापस कर दिए​, फिर भी जमीन के कागज नहीं दे रहा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास आवेदन लेकर पहुंचे एक वृद्ध ने एक महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए पैसे वापस करने के बाद भी चेक नहीं देने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

जानकारी के अनुसार रतन सिंह पुत्र हरबंदी रावत निवासी गौशाला शिवपुरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि उसके भाई की बीमारी का इलाज कराने के लिए राजकुमारी शर्मा पुत्री अशोक शर्मा निवासी हरीश होटल के पीछे शिवपुरी से दो लाख रुपए उधार लिए थे। इसके बदले में उसने खाली चेक एवं जमीन की लिखा पढ़ी कर दी थी।

बीमारी का इलाज कराने के बाद उधार ली गई राशि वापस दे दी गई। राशि वापस देने के लिए जमीन के कागजात व राशि वापस मांगी तो देने से इंकार कर दिया और गाली—गलौंज कर झूठे केस में फसाने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए मामले में तुरंत कार्रवाई की जाकर उसके जमीन के कागजात व चैक वापस दिलवाए जाएं। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
G-W2F7VGPV5M