इंटरसिटी एक्सीडेंट- पटरी पर बाइक छोड़कर भागा युवक बाल-बाल बचा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी‎। मनियर के आगे रायचंदीखेड़ी रोड‎ पर रेलवे का अंडर पास बन रहा‎ है। एक युवक खेत पर जाने‎ शॉर्टकट के चक्कर में बाइक सहित‎ पटरी पार करने लगा। अचानक‎ सामने भोपाल इंटरसिटी ट्रेन आ‎ गई। ट्रेन देखकर युवक बाइक पटरी‎ पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ।‎ पायलट ने देख और तुरंत ट्रेन के‎ ब्रेक लगा दिए। फिर भी इंजन से‎ बाइक कुछ दूरी तक घिसट गई।‎

जानकारी के मुताबिक पवन उम्र 28 साल‎ पुत्र धनीराम राठौर निवासी मनियर‎ शिवपुरी बाइक क्रमांक एमपी33‎ एमडी0973 से खेत पर जा रहा‎ था। रायचंदखेड़ी गांव वाली सड़क‎ की रेलवे क्रासिंग की जगह अंडर‎ पास बनने से रास्ता बंद है। पवन‎ राठौर 500-500 मीटर दूरी पर‎ दूसरे अंडरपास से जाने की बजाय‎ शॉर्टकट अपनाकर पटरी पार करने‎ की कोशिश करने लगा। इधर‎ शिवपुरी स्टेशन से भोपाल‎ इंटरसिटी गाड़ी आगे बढ़ी, तभी‎ पायलेट हुकुमसिंह की नजर पटरी‎ पर पड़ी। युवक बाइक छोड़कर‎ भाग रहा था। पायलेट ने तुरंत ब्रेक‎ लगा दिए। नजदीक पहुंचते-पहुंचते‎ ट्रेन का इंजन आखिरकार बाइक से‎ टकरा गया और बाइक आगे तक‎ घिसट गई।‎

आरपीएफ ने युवक दबोचा,‎ 15 मिनिट लेट हुई ट्रेन‎

ट्रेन सुबह 8.10 बजे रुकी‎ और पायलट हुकुम सिंह ने‎ शिवपुरी स्टेशन पर कॉल लगा‎ दिया। आरपीएफ के जयभारत‎ सिंह स्टाफ के संग मौके पर‎ पहुंचे। बाइक को हटाकर सुबह‎ 8.25 बजे रवाना किया। इस‎ बीच ट्रेन करीब 15 मिनिट तक‎ लेट हुई।‎ घटना के बाद पुलिस ने बाइक‎ क्रमांक व चैचिस नंबर से तलाश‎ शुरू की तो बाइक चालक का‎ नाम व पता मिल गया। युवक‎ पवन राठौर को पकड़कर मुकदमा‎ दर्ज कर लिया है। ट्रेन पायलेट की‎ सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।‎‎
G-W2F7VGPV5M