विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला कल नरवर में, इन रोगों की होगी जांच - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त स्वास्थ्य मेला 22 अप्रैल को प्रातः 10 बजे सायं 4 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में आयोजित किया जाएगा।

विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर (मुख्य, स्तन, सर्वाइकल), सर्जिकल, स्त्री रोग, गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4 डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच सभी परीक्षण, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण बिना चिरा-बिना टांका नसबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी व परामर्श भी दिया जाएगा।

विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में आयोजन स्थल पर दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु शेष रहे दिव्यांगजन का निःशक्तता प्रमाण पत्र तैयार किया जाकर स्थल पर ही पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। संबंधित को दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक प्रति सहित उपस्थित होना है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जाएंगे।
G-W2F7VGPV5M