बीच बैराड़ में ट्रक ट्रांसफार्मर में जा घुसा, बड़ा हादसा टला,लोग तेल लूट ले गए - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मोहना-पोहरी मुख्य मार्ग पर गुरुवार को भूसे से भरा एक ओवरलोड ट्रक बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गया। जिससे ट्रांसफार्मर गिर गया और उससे तेल रिसाव होने लगा। जिसे भरने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान कस्बे में बिजली सप्लाई बंद हो गई और रातभर बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात मुख्य बाजार में भूसे से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। जिससे ट्रक का ऊपरी हिस्सा वहां लगे हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर से टकरा गया और ट्रांसफार्मर की केवल ट्रक में उलझ गई। जिससे ट्रांसफार्मर खंबे से निकलकर जमीन पर गिर गया।

जिससे आस पास के इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इस घटना से वहां स्थित दुकानों पर भगदड़ मच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रांसफार्मर गिरने के बाद ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाब शुरू हो गया। जिसे भरने के लिए वहां होड लग गई और लोग बोतलों और कट्टियों में तेल भर-भरकर अपने साथ ले गए।
G-W2F7VGPV5M