1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर जन चौपाल लगाएगी एकता परिषद - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
देश भर मे आर्थिक सामाजिक राजनैतिक परिवर्तन हेतु एवं शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के हक अधिकारो हेतु सन्घर्षरत जन संगठन एकता परिषद द्वारा 1 मई श्रमिक दिवस पर जन चौपाल का आयोजन किया गया है जिसमें वन एवं राजस्व भूमि के हक अधिकारों एवं कानूनी जानकारी देने के लिए ग्रामीणों के साथ सम्वाद किया जाएगा।

एकता परिषद के जिला संयोजक अनिल उत्साही ने बताया की भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वनवासियों को वन भूमि का पट्टा देने का अधिनियम पारित किया गया है उक्त नियम का व्यापक प्रचार प्रसार न होने से पात्र व्यक्ति वन भूमि पट्टा एवं सामुदायिक वन भूमि पट्टा प्राप्त करने से वंचित रह गये, इसलिए वन भूमि प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सुजवाया ब्लॉक खनियाधाना में 10 से 15 ग्रामो के आदिवासी समाज के चुने हुए मुखिया मेहते पटेलों के साथ संवाद करके वन एवं राजस्व भूमि की पट्टे की कानूनी प्रक्रिया को समझाने जन चौपाल का आयोजन किया गया है इस जन चौपाल में राजस्व भूमि से संबंधित समस्याओं एवं ग्रामीण क्षेत्र की अन्य जन समस्याओं जैसे रोजगार राशन कार्ड बिजली पानी आवास जैसी समस्याओं पर भी चर्चा होगी।
G-W2F7VGPV5M