शिवपुरी। शिवपुरी रेलवे स्टेशन शिवपुरी से 3 किमी दूर रातौर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। बाद में मृतक की शिनाख्त श्योपुर के सेसई पुरा के रामचरण शर्मा के रूप में हुई। पुलिस को रामचरण का लाश दो टुकड़ों में मिली धड से सिर अलग था। हालात देखकर प्रतीत होता है कि युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
रामचरण उम्र 35 साल पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी सेसई पुरा श्योपुर का रातौर गांव के पास रेलवे पटरी पर शव मिला है। जीआरपी थाना पुलिस ने सोमवार रात 10:30 बजे कोतवाली थाने सूचना दी। टीआई सुनील खेमरिया मौके पर पहुंचे।
पहले दिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने आसपास तलाश की तो बैग पड़ा मिला। दस्तावेजों से मृतक की पहचान रामचरण शर्मा के रूप में हुई। श्योपुर के सेसई पुरा परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
इंदाैर की कहकर सेसईपुरा से निकला था
भोपाल से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से रामचरण की मौत हुई है। मृतक का सिर धड़ से अलग पड़ा था। जिससे लग रहा है कि उसने पटरी पर लेटकर आत्महत्या की हो। वहीं परिजनों का कहना है कि रामचरण शर्मा इंदौर में जॉब करता था। वह इंदौर जाने की कहकर घर से निकला था। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आ सकी है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए