मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी - MP karmchari news

लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल
, मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी अतिथि शिक्षकों के लिए वेतन जारी कर दिया गया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह अतिथि शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें। 

दिनांक 29 मार्च 2022 संचालक केके द्विवेदी के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक 223 के अनुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के द्वारा प्रेषित जानकारी के आधार पर विकास खंडों को उनकी मांग के अनुसार अतिथि शिक्षकों के फरवरी 2022 माह तक का मानदेय जारी किया जा चुका है। 

समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा विकासखंड वार समीक्षा करने के उपरांत यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त विकासखंड में अतिथि शिक्षकों को फरवरी 2022 तक का मानदेय भुगतान किया जाए। यदि किसी विकास खंड में राशि की आवश्यकता है तो तत्काल ईमेल dpi.atithi2021@gmail.com पर प्रेषित करें। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए