शिवपुरी। शिवपुरी की घोसीपुरा कमालगंज में रहने वाली शना खान पुत्र हमीद खान ने मध्य प्रदेश स्टेट लेवल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जो कि 6 मार्च इंदौर में हुई थी। इसमें शना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 227.50 किग्रा वजन उठाकर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जो कि केरल में आयोजित होगी अपना स्थान बना लिया है।
यहां बता दें कि शना खान के पिता हमीद खान पेशे से आटो ड्रायवर हैं। शना ने बताया कि दस माह पहले वेटलिफ्टिंग में मेरी रुचि जागी और तैयारी शुरू की। बेहतर प्रदर्शन करते हुए शना ने जिला एवं संभाग स्तर पर भी गोल्ड मेडल एवं कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। जिलेवासियों ने शना खान के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।