शिवपुरी। खबर शिवपुरी के कृष्ण पुरम कॉलोनी में निवास करने वाले युवक की मिल रही है। युवक ने ग्वालियर की एक ट्रेवल्स से महिन्द्रा थार कार किराए से ली और कार को लेकर गायब हो गया। ट्रेवल्स संचालक ने थाटीपुर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर शहर के थाटीपुर स्थित सिद्धेश्वर नगर निवासी पवन पुत्र उदय सिंह गुर्जर ट्रैवल्स संचालक हैं। पवन की सिद्धेश्वर नगर में ही सिटी व्हील्स ट्रेवल्स के नाम से एजेंसी है। 28 अक्टूबर को उनके ट्रेवल्स के ऑफिस पर दुर्गेश सोनी पुत्र रमेश चंद सोनी निवासी कृष्ण पुरम कॉलोनी शिवपुरी आया था।
उसने शिवपुरी में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए थार कार की मांग की थी। जिस पर ट्रैवल्स एजेंसी संचालक पवन ने अपनी थार क्रमांक MP07 ZZ-1265 उसे किराए पर दी, जिसका किराया 5500 रुपए तय हुआ। किराया तय होने के बाद उन्होंने थार उसे सौंप दी थी।
रात 10.40 बजे थार का जीपीएस हुआ डिस्कनेक्ट
जिस दिन आरोपी कार किराए पर लेकर गया था। उसी रात 10.40 बजे डबरा में जाकर कार का जीपीएस डिस्कनेक्ट हो गया। जिसका मैसेज ट्रैवल्स एजेंसी संचालक के मोबाइल पर आया। जब उन्होंने कॉल किया तो आरोपी दुर्गेश का मोबाइल नंबर बंद आया। इसके बाद वह उसका इंतजार करते रहे, लेकिन दो दिन बाद भी वह उनकी थार लेकर नहीं आया।
अब थार लौटाने से किया मना
जब थार लेकर दुर्गेश नहीं आया, तो पवन शिवपुरी में दुर्गेश के घर पहुंचा। वहां पता चला कि दुर्गेश पेशे से ड्राइवर है। जब उन्होंने थार वापस करने को कहा, तो उसका कहना था कि वह थार वापस नहीं करेगा। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा।
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया
एक ट्रैवल्स एजेंसी से शिवपुरी के युवक ने थार कार हायर की थी। गाड़ी लेकर गया फिर वह लौटा नहीं है। जब ट्रैवल्स संचालक उसके घर पहुंचा तो उसने गाड़ी लौटाने से मना कर दिया। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।