Shivpuri News: बागेश्वर धाम सरकार की कथा का वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ भूमिपूजन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम वाले की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 23 नवंबर से श्रीगणेश हो रहा है। 23 नवंबर से 30 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन लुधावली के पास नर्सरी गार्डन, हवाई पट्टी के पीछे किया जा रहा है।आज इस कथा का भूमिपूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस कथा के मुख्य यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता अमोला वाले है।

शिवपुरी शहर मे पहली बार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की प्रथम कथा का आयोजन हो रहा है,इस कथा के आयोजन से जहां शिवपुरी शहर में धर्म उत्साह का माहौल है। वही आयोजन कर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आज से तैयारी शुरू कर दी है। इस विशाल और भव्य भागवत कथा की कलश यात्रा 23 नवंबर  को सुबह 8 बजे मॉ राजराजेश्वरी मंदिर से शुरू होकर कथा स्थल के लिए प्रस्थान करेगी। इस कलश यात्रा मे माता बहने (पीतांबरी) पीला कलर की साडी या सलवार सूट और पुरुष सफेद या पीला कुर्ता पजामा पहनकर आऐ।  

कथा के मुख्य यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता अमोला ने आज कथा स्थल पर भूमिपूजन करते हुूए शिवपुरी की मीडिया सहित शिवपुरी के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की,इस बैठक में में कपिल गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन पूरे शिवपुरी शहर का है इसमें हम सभी का परिवार सहित इस ज्ञान गंगा का धारण करना है। इस विशाल आयोजन की रूप रेखा लगभग तैयार हो चुकी है।

23 नवंबर से 30 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मुख्यालय स्थित नर्सरी गार्डन, हवाई पट्टी - के पीछे किया जा रहा है।  जिला स्तर पर आयोजन होने से प्रशासनिक लोगों का मानना है कि 2 लाख से अधिक लोग प्रतिदिन शामिल होंगे। इसलिए शहर के तीन स्थानों से - प्रवेश द्वार की तैयारी यातायात विभाग द्वारा की गई है।

लुधावली के पास बने हवाई पट्टी वाले स्थल से पहला प्रवेश द्वार रहेगा। दूसरा प्रवेश द्वार हवाई पट्टी के पीछे वाले हिस्से से रहेगा। तीसरा प्रवेश द्वार लुधावली के ठीक सामने से रहेगा। इस प्रवेश द्वार में रूधावली के मुख्य गेट से धीरेंद्र शास्त्री का आना-जाना रहेगा। बाकी सारे लोग प्रतिबंधित रहेंगे। हवाई पट्टी के पहले वाले हिस्से से पैदल जाने वाले श्रद्धालु आ-जा सकेंगे। हवाई पट्टी के दूसरे हिस्से से पिछोर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु प्रवेश ले सकेंगे।