shivpuri news : का अपहृत नाबालिग बालक खाटू श्याम रींगस में मिला, श्याम भक्ति में लीन था,पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा से पिछले डेढ़ माह पूर्व गायब हुआ 14 साल का नाबालिग पुलिस ने राजस्थान के प्रसिद्ध धर्म स्थल रिंगस के खाटू श्याम बाबा पर मिला है। पुलिस ने बालक को बरामद कर लिया है। भौंती नगर का बालक ग्वालियर में अपनी बुआ के यहां रहकर पढाई कर रहा था और डेढ़ माह पूर्व गायब हो गया था। ग्वालियर पुलिस अपहृत बालक को लगातार खोजने का प्रयास कर रही थी लेकिन सफलता नही मिल रही है। अब बालक के सुरक्षित मिलने पर पुलिस और बालक के परिजनों ने राहत की सांस ली है।

शिवपुरी के पिछोर के भौंती गांव निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग कक्षा 10वीं का छात्र अपने घर  से ग्वालियर अपनी बुआ के घर पढ़ाई करने के लिए आया था। नाबालिग के पिता का सपना है कि बेटा ग्वालियर से पढ़ाई कर नाम रोशन करे। 08  सितंबर की शाम करीब 4 बजे छात्र महाराजपुरा स्थित अपने घर से बिना कुछ बताए बाहर निकला था, लेकिन इसके बाद लौटकर ही नहीं आया।

जब रात हो गई और छात्र घर नहीं आया तो उसकी बुआ और फूफा ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन ने अपने स्तर पर तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शिवपुरी में भी सूचना दी, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचा था। परिजन ने महाराजपुरा थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने लापता के नाबालिग होने पर अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की थी।

डेढ़ माह बाद खाटू श्याम मंंदिर में मिला
अभी पुलिस छात्र की तलाश करते-करते थक गई थी कि डेढ़ माह बाद पुलिस को सूचना मिली कि लापता नाबालिग छात्र राजस्थान रींगस में खाटू श्याम मंदिर पर देखा गया है। छात्र ने वहां से अपने एक दोस्त से बात की थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई थी। पुलिस की टीम ने तलाश करने के बाद खाटू श्याम मंदिर के पास से छात्र को बरामद कर लिया है। पुलिस उसे लेकर वापस आ गई है।

अभी छात्र से नहीं हो पाई है पूछताछ
पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी छात्र से पूछताछ नहीं हो पाई है। छात्र ने नहीं बताया है कि वह क्यों घर से चला गया था और इस दौरान एक बार भी अपने परिजन को सूचना नहीं दी। पर पुलिस को ऐसा पता लगा है कि पढ़ाई के प्रेशर के चलते छात्र घर से निकल गया था।