shivpuri news : साल 2026 को विकास वर्ष बनाने की तैयारी शुरू, नपा करेगी नववर्ष में 2 बड़े प्रोजेक्ट शुरू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सन 2025 शिवपुरी की नगर पालिका के लिए विवादों भरा रहा है,लेकिन नगर पालिका शिवपुरी 2026 को विकास वर्ष बनाने की पहल करने में जुट गई है। नगर पालिका शिवपुरी अब साल 2026 मे 2 बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। इसलिए इन 2 प्रोजेक्ट का ब्लूप्रिंट तैयार करने में जुट गई और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। साल 2025 के अंत तक इन प्रोजेक्टों की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड ने बताया कि शिवपुरी कलेक्टर साहब की पहल पर 8 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने जा रही है और पीएम आवास योजना का दूसरा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है इसमें 700 मकान बनाने की योजना है।

नगर पालिका क्षेत्र में ग्वालियर रोड स्थित कठमई के सामने वाली 46 बीघा जमीन पर यह दोनों प्रोजेक्ट शुरू होगें। 46 में से 20 बीघा जमीन पर दूसरे फेस के प्रधानमंत्री आवास व शेष बची 26 बीघा जमीन में 8 मेगावाट का सोलर प्लांट बनेगा इस प्लांट के लगने से नगर पालिका को हर साल करीब 2.50 करोड़ रुपए की आय होगी।

दोनों प्रोजेक्टों को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की पहल पर नगर पालिका मूर्त रूप देगी। नपा की इस जमीन पर बनने वाले प्रधानमंत्री आवास में कुल 700 आवासों का निर्माण किया जाएगा। यह सभी आवास उसी तर्ज पर बनेंगे जो कि मेडिकल कॉलेज के पास बने हुए है और उन हितग्राहियों को दिए जाएंगे जिनके सिर घर की छत नहीं है। मेडिकल कॉलेज के पास बने 1082 आवासों के बाद जिन लोगों को आवास की आवश्यकता होगी, उन्हें यह आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। नपा के जिम्मेदारों का दावा है कि इस योजना को दिसंबर 2025 के आखिरी में स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया जारी कर जल्द ही इन नए प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

इसलिए पड़ी अतिरिक्त पीएम आवास की जरूरत
शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 10 साल पहले हुई थी। उस समय महज 1082 आवास ही तैयार करने की योजना थी, लेकिन आज इन आवासों के पूरे बनने के बाद अब शहर की आबादी बढ़ने के हिसाब से 700 अतिरिक्त आवासों की जरूरत है और इसी को देखते हुए नगर पालिका अब प्रधानमंत्री आवास के दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने में लग गई है।

पीपीपी मॉडल पर तैयार होगा सोलर प्लांट
नपा द्वारा कठमई के सामने स्थित 26 बीघा जमीन पर पीपीपी मॉडल पर 8 मेगावाट का सोलर प्लांट तैयार किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर किसी निजी फर्म को यह काम दिया जाएगा। प्लांट बनने के बाद जो भी बिजली बनेगी, वह बिजली कंपनी को विक्रय की जाएगी और इस प्लांट के लगने से नगर पालिका को हर साल करीब ढाई करोड़ रुपए की आय होगी। यह टेंडर ऑनलाइन जारी किया जाएगा और जो भी फर्म यह ठेका लेगी, उसका इस प्लांट पर 25 साल के लिए स्वामित्व होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए भी नगर पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है और आगामी साल वर्ष 2026 में इस काम को धरातल पर किया जाएगा।

नगर पालिका की ग्वालियर रोड पर 18 वीं बटालियन के पास कठमई के सामने 46 बीघा जमीन पड़ी है। कलेक्टर साहब के निर्देश पर इस जमीन पर दो बड़े प्रोजेक्ट तैयार करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसमें 20 बीघा जमीन पर पीएम आवास व 26 बीघा जमीन पर सोलर प्लांट बनेगा। हमने यह प्रस्ताव शासन को भेज दिए है। दिसंबर के आखिरी में यह प्रस्ताव पास हो जाएंगे। इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका, शिवपुरी।