शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र की द्वारिकापुरी कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक खाली प्लॉट में मगरमच्छ दिखा। प्लॉट में करीब ढाई फीट पानी भरा था। दोपहर एक बजे लोगों ने टाइगर रिजर्व रेस्क्यू टीम प्रभारी कुंवर सिंह भील को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पानी ज्यादा होने की बात कहकर लौट गई। शाम चार बजे टीम दोबारा आई। पर हालात वैसे ही देखकर फिर लौट गई। रात 11 बजे मगरमच्छ प्लॉट से निकलकर सड़क पर आ गया।
कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने फिर टीम प्रभारी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद कॉलोनी के युवाओं ने खुद मोर्चा संभाला। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने मगरमच्छ को पकड़ लिया। रेस्क्यू टीम के न आने से लोग नाराज हो गए। रात करीब 1:30 बजे युवक मगरमच्छ को लेकर खिन्नी नाका स्थित टाइगर रिजर्व सीसीएफ कार्यालय पहुंचे। वहां गेट पर मगरमच्छ रखकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
युवक बोले- विभाग को भी सबक मिलना चाहिए
वीडियो में युवकों ने कहा कि उन्होंने मगरमच्छ को कार्यालय तक पहुंचाया है। सुबह जब वीडियो वायरल हुआ तो रेस्क्यू टीम सीसीएफ कार्यालय परिसर में मगरमच्छ की तलाश में जुट गई। लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। युवाओं ने बताया कि उन्होंने मगरमच्छ को रात में जाधव सागर झील में छोड़ दिया। उनका कहना था कि जैसे उन्होंने मेहनत की, वैसे ही विभाग को भी सबक मिलना चाहिए।
मगरमच्छ बहुत ढूंढा, पर हमें मिला नहीं
मगरमच्छ की सूचना पर दो बार गए थे, प्ला फीट पानी था इ > ली कराने की बात कहत हुए लौट आए थे। रात में कब फोन किया पता नहीं हो सकता हो फोन चार्ज पर लगा होगा। मैं रात को ही काम से बाहर आ गया था, सुबह टीम के सदस्यों ने मगरमच्छ को कार्यालय के पास ढूंढा पर मिला नहीं।
कंवर सिंह भील, प्रभारी टाइगर रिजर्व रेस्क्यू