पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने खोड़ चौकी सीमा में निवास करने वाली एक किशोरी 3 माह पूर्व अपने घर से अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने किशोरी को राजस्थान से बरामद कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसके परिजनों ने उसकी सगाई कर दी थी,जिससे सगाई की थी वह उसे पसंद नही था इस कारण वह प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी अंतर्गत एक 16 साल 9 माह की लड़की की सगाई परिवार वालों ने तय कर दी थी। जिस लड़के से उसकी सगाई तय हुई थी, वह लड़का लड़की को पसंद नहीं था। इसी के चलते वह करीब तीन महीने अचानक घर से गायब हो गई। स्वजनों ने युवती की हर संभव स्थान पर तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। स्वजन ने मामले की शिकायत खोड़ चौकी में जाकर दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी कायम कर युवती की तलाश शुरू की।
करीब तीन महीने बाद पता चला कि पीड़िता राजस्थान भीलवाड़ा में दरगवां निवासी दीपक पुत्र अतर सिंह लोधी उम्र 19 साल के साथ रह रही है। सूचना पर खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल अपने स्टाफ के साथ भीलवाड़ा पहुंचीं और युवती को बरामद कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि युवती की जिस लड़के के साथ शादी होने वाली थी, वह उसे पसंद नहीं था। यही कारण रहा कि वह दीपक के साथ भाग गई। दीपक भीलवाड़ा में प्राइवेट नौकरी कर युवती के साथ रह रहा था। इन तीन महीनों में युवती के साथ कई बार बलात्कार हुआ। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।