पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र में आने वाले गांव पिपरा गांव से आ रही है कि गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता की मारपीट उसके पति ने सिर्फ इस लिए कर दी कि उसने अपनी भैंस बेचने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के पति को जुआ खेलने की आदत है और वह जुआ खेलने के लिए भैंस को बेच रहा था।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में भर्ती कृष्णा लोधी ने बताया कि उसका पति जुए और शराब का आदि हो चुका था। इस कारण उसने बाइक दांव पर लगा दी थी। वह पहले ही घर का सामान जैसे कूलर-पंखे सहित कपड़े बेच चुका था। वह जुआ छोड़ने का कहती ताे मारपीट करता था।
बेटी ने भी पिता काे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। पति अब भैंस बचने की तैयारी में था। वह भैंस लेकर जाने लगा ताे मैंने उसका विराेध किया, जिस पर उसने जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर भाई भैया साहब लोधी उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। भैया साहब लोधी का कहना है कि उसकी बहन के सिर में चोट आई है। हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है।