Shivpuri News: ​​प्रेमिका के लिए पति ने छोड़​ दिया अपनी विकलांग पत्नी को, DM से शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आज एक विकलांग महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरा पति मुझे आये दिन प्रताड़ित कर रहा हैं और वह किसी अन्य महिला के साथ रह रहा हैं। मैंने उसे कई बार समझाने की कोशिश की,लेकिन वह समझने की जगह मेरे साथ ही मारपीट कर देता हैं जबकि मेरा एक 11 साल का बेटा भी हैं और में दोनों पैरों से विकलांग हूं।

जानकारी के अनुसार रचना जोशी पत्नी गगन जोशी निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने बताया कि मैं अपने दोनों पैरों से विकलांग महिला हूं। मेरा एक बच्चा वंश जोशी आयु 11 साल हैं मुझ गरीब विकलांग को मेरे पति गगन जोशी पुत्र संतोष जोशी निवासी भदैया कुण्ड के पास शिवपुरी जो कि ठेकेदारी का कार्य करते हैं उनके द्वारा हमें आये दिन मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान प्रताड़ित किया जा रहा है और हमें खाने-पीने नहीं दिया जा रहा है और हमारा भरण पोषण नहीं कर रहा है और खर्चा आदि के लिए रुपये नहीं देता हैं।

पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने सुनीता ठाकुर को अपने साथ रखा है और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।